दुमका, जुलाई 3 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र में चल रहे बिरसा कूप निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायतें तेज होती जा रही हैं। ताजा मामला सांपचला पंचायत के अजमेरी गांव का है, जहां लाभुक हरि बाउरी के नाम स्वीकृत कूप का निर्माण अंतिम चरण में है। कूप की संपूर्ण खुदाई भी नहीं किया गया है। निर्माण कार्य में न तो सरकारी प्रावधानों का पालन हो रहा है और न ही पारदर्शिता नजर आ रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो कार्य स्थल पर न तो प्राकलन बोर्ड लगाया गया है और न ही प्राकलन के अनुसार सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। नियमानुसार इस योजना में चिमनी से निर्मित गुणवत्तापूर्ण 75 बी ईंट और काला खदान का पत्थर लगाया जाना चाहिए। लेकिन कार्यस्थल पर स्थानीय बंगला भट्टे की ईंटों से दस इंच की गथनी कराई गई है। इतना ही नहीं, ईंट की पहचान छुपाने के लिए ...