मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ बजरंग दल ने बुधवार को देवरिया बाजार बंद कराया। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष सिपाही प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सुबह आठ बजे जुलूस निकाला। दुकानदारों से दुकानें बंद रखने अपील की। इसके बाद सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी। करीब 12 बजे तक बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं। इस मौके पर शुभनारायण सहनी, अविनाश कुमार, राजा कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...