गुमला, सितम्बर 14 -- पालकोट प्रतिनिधि। पालकोट के बंगरू पंचायत भवन में शनिवार को आधार कार्ड बनाने व सुधार को लेकर शिविर आयोजित थी,लेकिन लगातार दो दिनों से आधार में सुधार की आस से उमड़ रहे ग्रामीणों को निराश होकर बैरंग लौटना पड़ा। दुरूह ग्रामीण इलाके के लोग पंचायत भवन पहुंच अधिकारियों के आने की बाट जोहते रहे,लेकिन उनका इंतजार पूरा नहीं हो सका। लिहाजा दूरदराज से पहुंचे महिला,बुर्जुग व छोटे-छोटे बच्चें धूप में खड़े होकर व्यवस्था को कोसते दिखे। ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी-आक्रोश जाहिर किया। और कहा कि यदि जल्द आधार केंद्र की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गयी तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होगें। स्थानीय मुखिया पूनम एक्का ने कहा कि विभाग द्वारा चिट्ठी निकाली गयी थी कि नौ सिंतबर से 27सिंतबर तक सभी पंचायतों में आधार कार्...