उरई, जनवरी 15 -- जालौन। बंगरा रोड पर सुढार सालाबाद के पास दुर्गा माता मंदिर के नजदीक बन रही निर्माणाधीन पुलिया इस समय हादसों का कारण बना हुआ है, आये दिन इस पुलिया पर दुर्घटना होकर या तो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए या फिर मौत हो जाती है, ग्रामीणों ने पुलिया का निर्माण शीघ्र कराए जाने की मांग की। सुढार सालाबाद निवासी रामकुमार, हरीराम, सुरेश, विवेक ने बताया बंगरा रोड पर सुढार सालाबाद के पास दुर्गा माता मंदिर के पास पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। अधूरी पुलिया रोज़ाना दुर्घटनाओं को अंजाम दे रही है। इस समय पीडब्लू डी द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसमें पुलिया का भी निर्माण किया जा रहा है, रोड का कार्य प्रगति पर है। निर्माणाधीन पुलिया से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। पुलिया पर सड़क न होने से हादसे हो रहे हैं, ग्रामीणों का आरो...