देवरिया, अगस्त 16 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। विकास कार्यों की लंबी सूची और मांगों के साथ भाजपा विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने गुरुवार को विधानसभा में भाटपाररानी की आवाज़ बुलंद की। उन्होंने न सिर्फ मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग रखी, बल्कि पुल, सड़क, उद्योग और बिजली उपकेंद्र जैसे दर्जनों विकास प्रस्तावों से सदन का ध्यान आकर्षित किया। भाजपा विधायक ने सदन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने विकास के अनेक नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय प्रगति के साथ-साथ मानव संसाधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, गरीब कल्याण और कृषि के क्षेत्र में कई नवीन उपलब्धियां व नवाचार हुए हैं, जो देश के अन्य राज्यों के लिए भी मार्गदर्शन बने हैं। विधायक ने सरकार क...