गोपालगंज, सितम्बर 23 -- -परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने का लगाया आरोप -पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के उदंत राय बंगरा गांव में सोमवार की देर शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृत युवक की पहचान उदंत राय बंगरा गांव निवासी रामनरेश राम (35 वर्ष) के रूप में हुई है। उनके तीन बच्चे हैं। रविवार को वह अपने ई-रिक्शा पर गांव के पांच युवकों को बैठाकर कैलगढ़ महावीरी अखाड़ा जुलूस देखने गया था। वापसी में बंगरा नरहरपुर मुख्य मार्ग पर शिव मंदिर के पास स्थित पुल के समीप ई-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल...