सीवान, सितम्बर 14 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड के बंगरा गांव के अमर शहीद देवशरण सिंह स्मारक परिसर में रविवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आएंगे। उप मुख्यमंत्री सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयास से एक करोड़ की लागत से तैयार शहीद सम्मान भवन का लोकार्पण करेंगे। जिसकी सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है। सांसद बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व सवर्ण आयोग के अध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह सहित सांसद व विधायक शामिल होंगे। सांसद ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारी पूरी है। उप मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर से आएंगे। इसके लिए सिहौता बंगरा हाई स्कूल परिसर में हैलीपैड बनाया गया है। सांसद ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को सम्मानित करेंगे। सांसद ने कहा कि शहीद सम्मा...