छपरा, जनवरी 4 -- मशरक। एक संवाददाता मशरक - डुमरसन मुख्य पथ एनएच - 227 ए राम जानकी पथ पर बंगरा गढ़ के उत्तर चंवर में खरहुली में लगी भीषण आग से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार बंगरा गढ़ के पास रविवार को उत्तर दिशा में चंवर के खरहुली एवं झाड़ी में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया जिससे हजारों का नुकसान हो गया। आग कब और कैसे लगी कोई नहीं बता रहा है। लेकिन ग्रामीणों में चर्चा है कि किसी शरारती द्वारा खड़हुल में आग लगाई गई है जिससे खड़हुल लगाने वाले का नुकसान हो ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...