गोपालगंज, नवम्बर 10 -- थावे। एक संवाददाता थावे थाना क्षेत्र के गोपालगंज-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर बंगरा गांव के पास रविवार की देर रात वाहन जांच के दौरान पुलिस ने दो पिकअप और दो मवेशी चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों पिकअप से चोरी की गई दो गायें भी बरामद की हैं। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम बंगरा गांव के पास वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान दो पिकअप तेज रफ्तार में आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर चालक वाहन घुमाकर भागने लगे, लेकिन तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने दोनों पिकअप को रोक लिया और उनमें सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इसी दौरान पिकअप पर बैठे दो अन्य मवेशी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गए। गिरफ्तार चालकों की पहचान उचकागांव थाना क्ष...