मुजफ्फरपुर, मई 17 -- देवरियाकोठी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बंगरा में पुलिस द्वारा की गई पिटाई से लोगों में आक्रोश है। पिटाई से जख्मी महिलाओं ने बताया कि पुलिसकर्मियों के साथ कुछ ऐसे युवा भी थे जो शक्ल से पुलिस नहीं दिख रहे थे। घटना के तीसरे दिन भी गांव में स्थिति सामान्य नहीं हुई है। घायलों ने बताया कि पुलिस के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा। राजद नेता पृथ्वीनाथ राय तुलसी राय ने बताया कि पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश है। राजद इस घटना की निंदा करते हुए जांच टीम गठित की है। उन्होंने कहा कि गांव पहुंचकर घायलों से जानकारी लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। इधर, देवरिया थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने मारपीट की घटना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मामले की वरीय पुलिस पदाधिकारी जांच कर रहे हैं। शुक्रवार को ग्रामीण...