कोडरमा, अगस्त 18 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया शहर के विभिन्न इलाकों में बंगभाषियों ने मां मनसा (विषधारी) की पूजा धूमधाम से की। शहर के डॉ.अधीर कुमार विश्वास व अड्डी बांग्ला रोड स्थित सरकार बाड़ी में गत 53 वर्षों से मां मनसा की पूजा अर्चना की जाती है। इन घरों में पूजा अर्चना संपन्न करा रहे हैं पंडित अरिदंम बनर्जी व दिलीप मजूमदार ने मां मनसा पूजा की महत्ता बतायी। विद्यापुरी स्थित डॉ. अधीर कुमार विश्वास के घर पर मां मनसा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना कराई जाती है, जहां बंग समुदाय के अलावा विभिन्न समुदायों के सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पूजा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करते है। यह सिलसिला सुबह 11:00 बजे से शुरू होकर रात 9 बजे तक जारी रहती है। पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अधीर कुमार विश्वास, मनोरमा विश्वास, डॉ. ओमिय...