लखनऊ, नवम्बर 8 -- वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरा होने पर राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव मनाया जा रहा है। लेकिन, इस गीत के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को याद करने के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उनके नाम पर कोई सड़क तक नहीं है। यह बात लखनऊ बंगीय नागरिक समाज की बैठक में समाज के मुख्य संयोजक पीके दत्ता ने कही। उन्होंने प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि लखनऊ में किसी सड़क का नाम बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय या "वंदे मातरम् रोड" रखा जाए। वहां उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए। बताया कि इस संदर्भ में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को एक पत्र भी समाज की तरफ से भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...