चाईबासा, जुलाई 21 -- गुवा । सारंडा घाटी के बंकर गांव में सोमवार सुबह उस वक्त आक्रोश भड़क गया जब ग्रामीणों ने सेल किरीबुरू द्वारा संचालित दो स्कूल बसों को बंकर गांव में ही रोक दिया। ये दोनों बसें सारंडा क्षेत्र के थोलकोबाद समेत कई गांवों से बच्चों को लेकर किरीबुरू के स्कूल ले जाती हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बसों में क्षमता से कई गुना ज्यादा बच्चों को भरकर ले जा रहा है, जिससे न केवल बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है बल्कि बंकर के दर्जनों बच्चे स्कूल ही नहीं जा पा रहे। बंकर निवासी कृष्णा मन्ना ने बताया कि सेल द्वारा चलाई जा रही दोनों बसों में पहले से ही करीब 250 छात्र सवार होते हैं। ऐसे में जब बंकर के लगभग 50 बच्चे चढ़ने की कोशिश करते हैं, तो ड्राइवर उन्हें रोक देता है। कारण स्पष्ट है- बस में पहले ही भीड़ है, और बच्चों को जान जोखिम में...