इस्लामाबाद, अप्रैल 24 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत की ओर से कड़े ऐक्शन लिए गए, जिसके बाद पड़ोसी देश में हलचल मच गई। पाकिस्तान में लोगों को भारत की ओर से हमले का डर सता रहा है। इस बीच, पाकिस्तानी सरकार भी एक्टिव हो गई और भारत से लगने वाले एलओसी बॉर्डर पर सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है। साथ ही, सैनिकों को बंकर के अंदर से ही निगरानी करने की हिदायत दी है। सीएनएन-न्यूज 18 ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तानी सेना की 10वीं कोर, जिसका मुख्यालय रावलपिंडी में है और सियालकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। पाकिस्तानी जवानों को बॉर्डर के पास बंकर में ही रहने के लिए कहा गया है। वहीं, भारत में भी सभी सेनाएं पूरी तरह से अलर्ट हैं। भ...