रुद्रपुर, जून 30 -- किच्छा, संवाददाता। फ्लोर मिल स्वामियों ने मंडी समिति कार्यालय के बाहर धरना देकर मंडी प्रशासन पर फ्लोर मिल स्वामियों का शोषण करने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने मंडी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि मंडी प्रशासन मंडी लाइसेंस रिन्यूअल कराने की एवज में बीते एक साल का विकास सेस नाजायाज तरीके से मांग रहे है। सोमवार को फ्लोर मिल स्वामियों ने मंडी समिति कार्यालय के बाहर दरी बिछाकर धरना दिया। यहां गुरुनानक फ्लोर मिल के स्वामी सुरेश ढ़ीगरा ने आरोप लगाया कि वह लोग अपना मंडी लाइसेंस रिन्यूअल कराने के लिए मंडी समिति में एकत्रित हुए थे। तब मंडी सचिव ने उन्हें बताया कि कोर्ट का आदेश हुआ है कि बीते एक साल का विकास सेस जमा करने पर ही मंडी लाइसेंस रिन्यूअल संभव है। जबकि अभी कोर्ट से अभी तक कोई आदेश अपलोड नहीं...