वाराणसी, मार्च 8 -- वाराणसी/दुलहीपुर। हिटी. फ्लोर मिल उद्यमियों के कॉटन मिल स्थित आवास और पीडीडीयू नगर-पड़ाव मार्ग पर करवत और डांडी में फैक्ट्रियों में आयकर विभाग की कार्यवाही दूसरे दिन शुक्रवार को भी चली। देर रात आयकर अफसरों की टीम उद्यमियों के पड़ाव स्थित स्कूल कैंपस भी पहुंची और खर्च के आंकड़ों को खंगाला। इससे पहले टीम ने उद्यमी भाइयों से मुंबई की कंपनी के साथ कारोबारी रिश्तों से जुड़े दस्तावेजों के अलावा पिछले वर्षों के दौरान विभिन्न मदों में खर्च के बारे में पूछताछ की। मुंबई की कंपनी पर आयकर की चोरी के मामले में हुई छापेमारी के क्रम में विभाग स्थानीय फर्मों में आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच कर रहा है। मुंबई की कंपनी के साथ व्यापार में सालाना टर्नओवर और उद्यमियों की ओर से खर्चों और संपत्तियों में निवेश का मिलान किया गया। मकान, ...