लखनऊ, नवम्बर 17 -- सरोजनीनगर। थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर फ्लोर मिल में सीढ़ी से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूर नशे की हालत में था, तभी उसका पैर फिसल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शाहजहांपुर जिले के जमालपुर निवासी अंकित (27) भाई शोभित के साथ सरोजनीनर क्षेत्र के नादरगंज स्थित फ्लोर मिल में बावर्ची का काम करता था। वह फैक्ट्री की छत पर बने सर्वेट क्वार्टर में रहता था। रविवार दोपहर तीन बजे अंकित नशे की हालत में फैक्ट्री के अंदर सीढ़ी पर चढ़ रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सिर के बल नीचे फर्श पर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथियों ने तुरंत उसे लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। वहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन ट्रामा में उसे मृत घोषित कर दि...