रुद्रपुर, जुलाई 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर के रोलर फ्लोर मिल के निदेशक ने 12 कंपनियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है कि इन कंपनियों ने माल लेने के बाद भी पेमेंट नहीं दिया। धनराशि मांगने पर पहले प्रतिनिधियों ने गाली-गलौज की और फिर जान से मारने की धमकी दी। मिल के निदेशक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बलराम अग्रवाल पुत्र रामधारी अग्रवाल ने बताया कि ग्राम शिमला पिस्तौर में उनकी द्वारिका रोलर फ्लोर मिल प्रा. लि. नाम से मिल है। उनकी मिल ने वर्ष 2024 में गाजियाबाद निवासी ब्रोकर अंकित सिर्धल के माध्यम से गाजियाबाद, गुजरात, दिल्ली की कुल 12 कंपनियों को आटा और मैदे की सप्लाई की थी। इन कंपनियों को सामग्री के पक्के बिलों के साथ माल वाहन के ज़रिए भेजा गया था और किराया भी उन्हीं से दिलवाया गया। बलराम का आरोप है कि अब तक इन कं...