हापुड़, जुलाई 20 -- स्याना रोड पर स्थित एक फ्लोर मिल का किराया नहीं देने पर मालिक ने सीएम को पत्र भेजकर गुहार लगाई है। दिल्ली के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रहने वाले राजेंद्र शर्मा ने सीएम योगी को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने बताया कि एक फर्म को नौ साल के लिए किराए पर दे दिया था। लेकिन किराएदार ने तयशुदा शर्तों का खुला उल्लंघन करते हुए फर्म से अपना नाम हटाकर दो अन्य लोगों को साझीदार बना दिया। इसके बाद भी उसके फ्लोर मिल का संचालन आठ माह से पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है, जिससे उसे किराया न मिलने के साथ ही प्रतिमाह करीब तीन लाख का बिजली बिल भी अदा करना पड़ रहा है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...