वाराणसी, मार्च 7 -- वाराणसी/चंदौली। हिटी आयकर विभाग की मुंबई से आई टीम ने गुरुवार को दो फ्लोर मिल उद्यमियों के आवास और फैक्ट्रियों पर छापा मारा। आयकर विभाग के 20 अफसरों की टीम में प्रयागराज और बनारस का भी स्टाफ है। देर रात तक चली कार्रवाई के बाद सूत्रों ने बताया कि यह दो-तीन दिन चल सकती है। दिन में करीब 11 बजे आयकर विभाग की तीन टीम मुंबई से आए अफसरों के नेतृत्व में उद्यमियों के कॉटन मिल (वाराणसी) स्थित संयुक्त आवास और पीडीडीयू नगर-पड़ाव मार्ग पर करवत और डांडी स्थित फ्लोर मिल पर पहुंची। चर्चा है कि मुंबई में एक बड़ी कंपनी में छापेमारी के विस्तार के क्रम में यह कार्रवाई हुई है। उद्यमियों का इस कंपनी के साथ कारोबार होता है। टीम ने फैक्ट्रियों और आवास दोनों पर आयकर रिटर्न के दस्तावेजों को खंगाला। साथ ही मुंबई की कंपनी से कारोबार से जुड़े दस्त...