सिमडेगा, मई 13 -- बानो, प्रतिनिधि। मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नर्सिंग सप्ताह मनाया गया। मुख्य अतिथि के रुप में अल्बिना बारला विशिष्ट अतिथि पुष्पा सिस्टर एवं निदेशक प्रहलाद मिश्रा ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। जिसमें एएनएम एवं जीएनएम की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर एवं मंगलाचरण से शुरुआत कर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पूरे सप्ताह भर किया गया। वहीं नर्सिंग दिवस के मौके पर अल्बिना बारला फ्लोरेंस नाइटेंगल की जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। पुष्पा सिस्टर ने छात्राओं को नर्सिंग दिवस की शुभकामना देते हुए फ्लोरेस नाईटेंगल की तरह सेवा भाव करने को कहा। संस्थान के सचिव ने भी छात्राओं को कहा कि नर्सिंग सेवा त्याग और प्रेम की सेवा है और सबों को शुभकामनाएं दी और छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अपने लक्ष्य पर निरंतर बढ़ाने की...