रांची, मई 12 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में विश्व नर्सिंग के मौके पर नर्सेज डे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि में संस्थान के सचिव जीनत कौशर शामिल हुई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई। इस दौरान कौशर ने बताया कि नर्सिंग प्रोफेशन मौजूदा समय में एक चुनौतीपूर्ण प्रोफेशन है। इस पेशा में हर मोड़ पर कुछ नई चुनौती उत्पन्न होती है। उन बाधाओं को पार करते हुए आप सभी को आगे बढ़ना है। मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समारोह में मुख्य तौर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ विनिसा टी बांसरीर, ज्योति, विक्रम मजूमदार, विनीता खलखो, बिन्हा बारबरा, शोएब अख्तर, माधुरी, वर्षा कुमारी, मनीषा, कलाम अंसारी, सादिक अंसारी और कॉलेज के छात्र-छात्राए मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...