रांची, जुलाई 12 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा शनिवार को हाजी एहसान अंसारी मेमोरियल मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में मेदांता और कश्यप आई हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 538 मरीजों की जांच की और नि:शुल्क दवाएं बांटी गईं। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन संस्थान की सचिव जीनत कौशर और विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दीप जलाकर किया। शिविर में डॉ अंकित सिन्हा, डॉ निलेश मिश्र, डॉ अमूल्य स्वाति, डॉ नाजनीन कौशर समेत अन्य डॉक्टरों ने सेवा दी। शिविर में 42 यूनिट रक्तदान भी हुआ। संस्थान की निदेशक डॉ शाहीन कौशर ने कहा कि महंगे इलाज से वंचित ग्रामीणों के लिए यह शिविर राहत पहुंचाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...