रांची, फरवरी 7 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन का 22वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। संस्थान का स्थापना दिवस सात फरवरी 2003 को स्व. एहसान अंसारी ने फ्लोरेंस स्कूल ऑफ नर्सिंग के नाम से किया था। यहां झारखंड का पहला प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज खुला था। वर्तमान में फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में नर्सिंग के अतिरिक्त पैरा मेडिकल और फार्मेसी की पढ़ाई हो रही है। संस्थान के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि सह संस्थापक जीनत कौशर शामिल हुई। उन्होंने बताया कि स्व. एहसान अंसारी समाजसेवी थे। उन्होंने समाज के लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने के लिए इस संस्थान की स्थापना की थी। इस दौरान चार दिनी खेलकूद शुरू हुई। इससे पहले केक काटकर संस्थान का स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ शाहीन...