रांची, मार्च 6 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ फार्मेसी में नेशनल फार्मेसी दिवस पर फार्मा अन्वेषण 2025 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया सदस्य धर्मेन्द्र सिंह, झारखंड फार्मेसी काउंसिल के रजिस्टार प्रशांत कुमार पांडेय, फाउंडर एंड सीईओ डी सेट कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु के चिन्मया मिश्रा, क्वालिटी हेड ज्युदुस हेल्थ केयर लिमिटेड अहमदाबाद के रवीन्द्र पात्रा आदि शामिल हुए। मुख्य अतिथि सिंह ने कहा कि आज के दिन को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र नायकों, फर्माशिष्टों और फार्मेसी पेशावरों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। मौके पर संस्थान के सचिव जीनत कौशर, रत्नाकर सत्पार्थी, डॉ नाजनीन कौशर, निदेशक डॉ शाहीन कौशर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...