रांची, दिसम्बर 1 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में सोमवार को वार्षिकोत्सव के रूप में फ्रेशर्स डे और फेयरवेल का संयुक्त आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि एनएचएम के एमडी शशिप्रकाश झा, मेदांता अस्पताल के सीनियर एडवाइजर सईद अहमद अंसारी, ओरमांझी के उप प्रमुख रिजवान अंसारी, थाना प्रभारी शशिभूषण चौधरी, संस्थान की सचिव जीनत कौशर, निदेशक डॉ शाहीन कौशर और डॉ नाजनीन कौशर सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की। मौके पर संस्थान के नए पारा मेडिकल और फार्मेसी के छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया और पुराने छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मुख्...