धनबाद, सितम्बर 13 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। बलियापुर के फ्लोराइड प्रभावित घड़बड़, सीमपाथर, कालीपुर, वीरसिंहपुर, शीतलपुर सहित एक दर्जन गांवों में मेगा ग्रामीण जलापूर्त्ति योजना के तहत जलापूर्त्ति तीन दिनों से ठप पड़ा है। घड़बड़ निवासी एसपी धीवर सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि गांवों में तीन दिनों से जलापूर्ति ठप रहने से पानी के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के अधिकतर चापनलों का पानी फ्लोराइडयुक्त है। विभाग में चिन्हित किए गए चापानलों का पानी पीने के लिए बतौर मनाही की है। लोगों का कहना है कि उक्त योजना के संवेदक श्रीराम इपीसी कंपनी के अधीन कार्यरत ठेकेदारों व जेसीबी मशीनवालों ने बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर शीतलपुर में जलापूर्त्ति ठप करा दी है। पीएचइडी विभाग के जेई लखिराम मांझी का कहना है कि समस्या के मद्...