सोनभद्र, मार्च 2 -- सोनभद्र, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने रविवार को कोन ब्लाक के पडरछ गांव में फ्लोराइड युक्त पानी का जायजा लिया। उन्होंने जल निगम से टैंकर से प्रभावित गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं फ्लोराइड प्रभावितों के घर जाकर उनका हाल जाना तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान डीएम श्री सिंह ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि प्रथम दृष्टया प्राथमिकता के आधार पर यहां के नदियों में भी फ्लोराइड की जॉच कराते हुए स्थिति को स्पष्ट किया जाए। जल्द से जल्द यहां हर घर नल से जल परियोजना चालू कराते हुए ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक हर घर नल से जल परियोजना को पूरा होने में समय लगे, तब तक गांवों में टैंकर के माध्यम से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना ...