प्रयागराज, नवम्बर 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गंगा पूजन कर माघ मेले की कुशलता का आशीष मांगेंगे। सीएम के गंगा पूजन और हनुमान मंदिर दर्शन की तैयारियों को प्रशासनिक अफसरों ने शुक्रवार को अंतिम रूप दिया। पहले संगम नोज पर जेटी बनाने की तैयारी थी, लेकिन शाम तक दलदल पाटने और समतलीकरण की तैयारियां चलती रहीं। जिसके बाद यह तय हुआ कि मुख्यमंत्री पहले वीआईपी घाट आएंगे, जहां से मोटर बोट से संगम की बीच धारा में फ्लोटिंग जेटी जाएंगे। वहां पूजन के बाद वापस इसी मार्ग से वीआईपी घाट आएंगे। हनुमान मंदिर दश्रन करेंगे और मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर मेला प्राधिकरण कार्यालय में समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो घंटे 40 मिनट प्रयागराज में रहेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 9:55 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरे...