नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने बुधवार को कहा भारतीय कप्तान शुभमन गिल और टीम प्रबंधन को साई सुदर्शन की टेस्ट क्रिकेट में जगह बनाने की क्षमता पर पूरा भरोसा है। तमिलनाडु के बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन को भारतीय टेस्ट टीम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार कर रहा है हालांकि उनकी शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है। अगले हफ्ते 24 साल के होने वाले सुदर्शन ने अब तक सात पारियों में एक अर्धशतक सहित 147 रन बनाए हैं। डोएशे ने दबाव का सामना कर रहे इस युवा खिलाड़ी को प्रोत्साहित करते हुए कहा, ''मुझे यकीन है कि उसे लगता है कि उसे हमारा समर्थन प्राप्त है, जैसे उसे कप्तान और कोचिंग स्टाफ का समर्थन प्राप्त है और हमें लगता है कि वह बहुत जल्द अपना वादा पूरा करेगा।'' ऋषभ पंत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में व...