नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की अगली फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो इतना धांसू है कि लोगों की हंसी नहीं रुक गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो रिलीज के साथ ही वायरल होना शुरू हो गया है। आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' का निर्देशन वीर दास के हाथ में है और यह उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू मूवी होगी। फिल्म में लीड हीरो भी वीर दास ही होंगे। उनके अलावा इसमें मोना सिंह और इमरान खान भी नजर आ सकते हैं।फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो आमिर खान और वीर दास की इस फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' के अनाउंसमेंट वीडियो में एक मूवी स्क्रीनिंग के बाहर सोफा पर बैठकर दोनों को बातचीत करते दिखाया गया है। आमिर खान जो कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, वो वीर दास से सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने कहा था कि फिल्म में एक्शन होगा,...