नई दिल्ली, जनवरी 7 -- आदर्श नगर इलाके में स्थित दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के स्टाफ क्वार्टर्स में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में असिसटेंट इंजीनियर, उनकी पत्नी और दस साल की बेटी जिंदा जल गए।पांचवीं मंजिल पर रहता था परिवार परिवार मेट्रो क्वार्टर में बनी इमारत की पांचवीं मंजिल पर रहता था। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार के सदस्यों को भागने तक का मौका नहीं मिला। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। बहरहाल पुलिस तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से मामले की जांच कर रही है। फायर सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें सोमवार रात करीब 2:39 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि आदर्श नगर इलाके में मेट्रो स्टाफ क्वार्टर की पांचवीं मंजिल पर आग लगी है। इस पर दमकल की ...