सोनभद्र, जनवरी 22 -- सोनभद्र, संवाददाता। विन्ध्य तक्षशिला नेशनल एकेडमी उरमौरा राबर्ट्सगंज में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डायरेक्टर अजय सिंह, प्रधानाचार्या डॉ अंजली विक्रम सिंह, कोआर्डिनेटर कंचन श्रीवास्तव तथा अध्यापिका चंचल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मशाल के साथ विभिन्न हाउस के बच्चों ने मार्चपास्ट किया। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा नौ के बच्चों ने अलग-अलग दौड़ में भाग लिया। जिनमें फ्लैट रेस, रस्सीकूद, बाधा रेस, स्लो रेस में अंशिका प्रथम, अरुणिमा द्वितीय और प्राप्ति तृतीय रही। लेमन रेस कविता प्रथम, प्रतिक्षा द्वितीय और तब्बु को तीसरा स्थान मिला। बावेल रेस में हर्षवर्धन प्रथम, पार्थ द्वितीय सुरेश तृतीय स्थान पर रहे। गेट रेडी फार स्कूल अभिनव प्रथम, आयुष्मान द्वितीय व रूद्र प्रताप तृतीय रहे। ...