मुजफ्फरपुर, मार्च 7 -- -चकू और रॉड के हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुए पीड़ित मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना के शेरपुर में रेलवे कॉलोनी के पास स्थित रामनवमी वाटिका अपार्टमेंट में शराब पीने से मना करने पर फ्लैट नंबर 103 के निवासी जयंत शुभमूर्ति पर जानलेवा हमला कराया गया। सात आठ युवकों ने उन्हें अपार्टमेंट परिसर से खींचकर बाहर ले गए और चाकू और रॉड से ताबड़तोड़ पीटने लगे। मारपीट करने वाले शातिरों का जुड़ाव शराब सिंडिकेट से बताया जा रहा है। गंभीर रूप से जख्मी हुए जयंत शुभमूर्ति का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। उनके आवेदन के आधार पर फ्लैट नंबर 106 के निवासी विकास कुमार और आसपास में सक्रिय असमाजिक तत्व गोलू कुमार व अंकित कुमार को नामजद और अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। जयंत शुभमूर्ति ने आरोप लगाया है कि विकास अकसर अपने फ्लैट में श...