नोएडा, जून 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एसकेए सोसाइटी में एक फ्लैट के अंदर पाइपलाइन से पानी बाहर निकाल कर फ्लैट में भर गया। लोगों का आरोप है की बारिश के कारण पाइपलाइन भर गई और वह पानी फ्लैट में आने लगा, जिसमें एसटीपी के पानी आने की भी आशंका है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि बारिश के कारण सोसाइटी की पानी की पाइपलाइन ओवरफ्लो होने लगी, जिसकी वजह से पानी बाहर निकाल कर उनके फ्लैट में भर गया। फ्लैट में पानी भरने के कारण नीचे रखा सारा सामान खराब हो गया और उनके फ्लैट भी पूरी तरह से गंदा हो गया। उनका आरोप है कि इस दौरान पाइप के जरिए एसटीपी का गंदा पानी भी उनके फ्लैट के अंदर आ गया, जिससे पूरे फ्लैट में बदबू हो गई और उन्हें अधिक दिक्कत हुई।...