मेरठ, अगस्त 8 -- लोहियानगर क्षेत्र में बिजली बंबा बाईपास पर गृहम कॉलोनी में एक युवक की लाश तीन तक फ्लैट में पड़ी रही। गुरुवार को दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फोरेंसिक टीम, थाना पुलिस और यूपी 112 टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि फ्लैट में युवक अकेला रहता था। 40 वर्षीय कपिल कुमार पुत्र स्वर्गीय अनिल कुमार बिजली बंबा बाईपास पर गृहम कॉलोनी में फ्लैट नंबर 9 में रहते थे। गुरुवार दोपहर पड़ोसियों को कपिल के फ्लैट से दुर्गंध आई तो यूपी 112 पर कॉल कर जानकारी दी। लोहियानगर पुलिस, यूपी 112 और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद था, इसलिए गेट तोड़ दिया गया। अंदर सोफे पर कपिल का शव पड़ा था। बताया जा रहा है कि कपिल की मृत्यु तीन से चार दिन पहले हो चुकी थ...