ट्रांस हिंडन, जून 2 -- शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में शनिवार रात पुलिस ने दबिश देकर फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने महिला संचालिका और तीन पुरुषों को गिरफ्तार कर तीन युवती मुक्त कराईं। पुलिस को मौके से मोबाइल और आपत्तिजनक सामग्री मिली है। विक्रम एंक्लेव में भूतल स्थित एक फ्लैट में देह व्यापार की सूचना पुलिस को मिली थी। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह टीम के साथ शनिवार रात मौके पर पहुंचे तो फ्लैट में एक महिला मिली। अंदर कमरों में तीन युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में थे। इन्हें बाहर निकालकर तलाशी ली तो मोबाइल और अन्य सामग्री मिली। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस ने महिला संचालिका श्रृष्टिऔर ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों युवतियों को मुक्त कराकर इनसे पूछताछ की। वहीं महिला संचालिका ने बताया कि पांच माह पहले उसने...