नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में आईआईएम रोड एल्डिको सिटी तिराहे के पास स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में घुसकर सोसाइटी के अध्यक्ष ने साथियों संग मिलकर एक युवती और उसके भाई को जमकर पीटा। कपड़े फाड़ दिए, छेड़छाड़ की, सिर दीवार पर पटक दिया। बचाव में दौड़े उसके भाई को भी पीटा। युवती ने हमलावरों पर सोने की चेन, बाली, 20 हजार रुपये और मोबाइल लूट का भी आरोप लगाया है। सुनवाई न होने पर उसने मंगलवार को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसके बाद अफसरों के आदेश पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं इस मामले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया। अखिलेश यादव ने युवती से मारपीट को लेकर कार्रवाई की मांग की। पीड़िता के मुताबिक वह अपार्टमेंट में भाई के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। गुरुवा...