लखनऊ, नवम्बर 7 -- पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में पड़ोसियों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोसियों ने युवतियों के निजी फ्लैट में जबरन घुसकर, गाली गलौच और मारपीट की। इस संबंध में युवतियों ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे सामने वाले फ्लैट के पड़ोसी घर में घुस आए और चिल्लाने लगे कि तुम लोग बहुत शोर करते हो। इसके चलते मैं सो नहीं पाती। उसके बाद पड़ोसी के यहां से पुरुष भी घर में घुस आए और लड़ना झगड़ना शुरु कर दिए। उन्होंने पीड़िता का दुपट्टा खींच लिया और मारपीट की। उन्हें रोकने पर जान से मारने की कोशिश की और धमकी देते हुए भाग निकले। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच करना शुरू कर दिया है।...