नोएडा, सितम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित रक्षा एडेला सोसाइटी में शुक्रवार को एक टावर से प्लास्टर छूटकर फ्लैट के अंदर जाकर गिर गया। बालकनी में काम कर रही घरेलू सहायिका इसमें बाल-बाल बची। लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसको लेकर एओए से शिकायत की जाती है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। सोसाइटी के डी 603 फ्लैट नंबर में सौरभ तिवारी अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके फ्लैट में शुक्रवार सुबह ऊपर की मंजिल से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा छूटकर नीचे गिर गया, जो बालकनी में लगे टीन शेड को तोड़ते हुए अंदर जाकर गिरा, इस दौरान वहां घरेलू सहायिका का कार्य कर रही थी, जो हादसे का शिकार होने से बच गई। अगर यह प्लास्टर का हिस्सा महिला के सर पर गिर जाता तो वह गंभीर रूप से घायल हो सकती थी। लोगों ने ...