नोएडा, अक्टूबर 8 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-107 स्थित सनवर्ल्ड वनालिका हाईराइज सोसाइटी के फ्लैट में आग लगने के 14 दिन बाद सेक्टर-39 थाने में एओए अध्यक्ष समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। तीनों पर लापरवाही बरतने का आरोप है। पुलिस को दी शिकायत में अनिल कुमार मसकरा ने बताया कि उसने इसी साल एक मार्च को सोसाइटी में मधु पांडे का फ्लैट किराये पर लिया था। वह यहां परिवार के साथ रह रहे हैं। फ्लैट का किराया और मेंटेनेंस हर महीने देते हैं। फ्लैट की बालकनी में 23 सितंबर को दोपहर ढाई बजे आग लगी और पूरे फ्लैट को चपेट में ले लिया। आग से फ्लैट में रखी डेढ़ लाख रुपये की नगदी, प्रशासनिक सारे कागजात, फर्नीचर, गहने समेत अन्य सामान जल गए। आग की सूचना सोसाइटी के सिक्योरिटी टीम तक गई थी और पांच से छह गार्ड यंत्र लेकर पहुंचे, लेकिन आग बुझाने वाले स...