गुड़गांव, अक्टूबर 6 -- गुरुग्राम। सेक्टर-37सी स्थित आशियारा सोसाइटी के फ्लैट खरीदारों ने रविवार को सिविल लाइंस में जिला उपायुक्त आवास के बाहर रेणुका ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। आरोप है कि चार साल में फ्लैट मिलना चाहिए था। सात साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी 80 प्रतिशत निर्माण हुआ है। हरियाणा सरकार की किफायती आवास योजना के तहत बिल्डर ने आशियारा सोसाइटी विकसित करने के लिए लाइसेंस लिया था। इस सोसाइटी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी कुछ लोगों ने फ्लैट बुक किए गए हैं। साल 2018 में यह परियोजना लांच हुई थी। साल 2022 में कब्जा मिल जाना चाहिए था, लेकिन निर्माण बहुत धीमी गति से चल रहा है। फ्लैट खरीदारों का आरोप है कि हरियाणा रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (हरेरा) में ...