नोएडा, अक्टूबर 7 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर जीटा वन स्थित एक सोसाइटी में काम करने वाली घरेलू सहायिका पर एक फ्लैट मालिक ने चोरी करने का आरोप लगाया है। घरेलू सहायिका और यहां काम करने वाली सहायिकाओं ने इसका विरोध किया। महिलाओं ने घरेलू सहायिका को फंसाने का आरोप लगाया। पुलिस ने किसी तरह महिलाओं को समझा बुझाकर शांत किया। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एटीएस डोलसे सोसाइटी में राहुल यादव परिवार के साथ रहते हैं। राहुल यादव के यहां मुन्नी देवी घरेलू सहायिका का काम करती है। राहुल यादव का आरोप है कि मुन्नी ने उनके घर से कुछ जेवरात चोरी कर लिए। इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। मुन्नी देवी ने अपने साथ काम करने वाली घरेलू सहायिकाओं को बताया कि उसके फ्लैट मालिक उसे चोरी के आरोप में झूठा फंसा रहे हैं। उसने कोई चोरी नहीं की है। सोस...