देहरादून, नवम्बर 10 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। फ्लैट में रखे किरायेदार, पड़ोसियों की शिकायत पर मकान मालिक ने निकाले तो उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने कील लगे डंडों से चार लोगों पर हमला किया। शिकायत पर पुलिस ने फ्लैट में किरायेदार रखवाने वाले ब्रोकर और किराये पर रहे चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि कोमल ग्रोवर निवासी माया एंक्लेव, आईटीबीपी रोड ने तहरीर दी। बताया कि उनके भाई कुणाल ग्रोवर का एक फ्लैट ब्लॉक-2, वेब सिटी, पथरी बाग चौक इलाके में है। इसे किराए पर देने के लिए लोकल ब्रोकर कृष्णा गुप्ता को जिम्मेदारी दी। कुणाल ने फ्लैट की चाबी भी ब्रोकर को सौंप दी थी। ब्रोकर ने कुछ दिन पहले कहा कि तीन लड़कों को फ्लैट दिखाया है। उन्हें किराये पर दे रहा है। कुणाल न...