नोएडा, अगस्त 3 -- नोएडा। झुग्गी-झोपड़ी सेवा उत्थान समिति के पदाधिकारियों ने रविवार को स्थानीय सांसद डा महेश शर्मा से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। समिति के पदाधिकारियों का कहना था कि प्राधिकरण के द्धारा 6 सौ से अधिक फ्लैट मालिकों के निरस्तीकरण के नोटिस दे दिए गये हैं। यहां पर जो फ्लैट बने हैं उनमें सीलन की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। अन्य लोगों ने फार्म भर रखे हैं, लेकिन उन्हें पिछले लंबे समय से आवंटन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर 12 अगस्त को प्रदर्शन भी करेंगे। सांसद डा महेश शर्मा ने उनकी समस्याओं को सुनने के बाद आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से वार्ता करेंगे और प्रदेश शासन के सामने भी उनके मामले को रखकर समाधान कराया जा...