गाज़ियाबाद, दिसम्बर 10 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने जानकार और उसकी पत्नी पर फ्लैट बेचने का झांसा देकर 45 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। अब वे न तो रुपये लौटा रहे हैं और न ही फ्लैट की रजिस्ट्री कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वैशाली सेक्टर पांच में रहने वाले सन्नी जुनेजा के अनुसार परितोष त्यागी से कई साल से उनकी जान पहचान है। वर्ष 2023 में परितोष और उसकी पत्नी दीपा त्यागी उसके पास पहुंचे। उन्होंने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए वीवीआईपी एड्रेस स्थित अपना फ्लैट बेचने की बात कही। दोनों ने कम दाम में प्रॉपर्टी बेचने का झांसा दिया। सन्नी का कहना है कि वह उनकी बातों में आ गए। फ्लैट का 55 लाख रुपये में सौदा हो गया। सौदा तय होने के बाद उन्होंने दो बार में 45 लाख रुपये दे ...