फरीदाबाद, जून 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। भैंसरावली गांव निवासी एक व्यक्ति से रॉयल हेरीटेज सोसायटी के फ्लैट को बेचने का झांसा देकर 19 लाख 95 हजार हड़प लिए। सेंट्रल थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-दो निवासी व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी से उपरोक्त रकम हड़पने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, भैंसरावली गांव निवासी राजेंद्र की अपने परिचित यशपाल के जरिए सेक्टर-दो निवासी कुणाल भारद्वाज से सेक्टर-70 स्थित रॉयल हेरिटेज स्थित सोसाइटी में फ्लैट को खरीदने के बारे में बात हुई थी । कुणाल ने पीड़ित को बताया था कि सोसायटी में उसका अपना फ्लैट है और इस पर कब्जा भी उसका है। वह इस फ्लैट को बेचना चाहता है। बातचीत के दौरान पीड़ित का आरोपी से गत वर्ष जून माह 31 लाख 95 हजार रुपये में फ्लैट खरीदने का सौदा हो गया था। इस पर पीड़ित ने इकरारन...