लखनऊ, मार्च 7 -- फ्लैट पर कब्जा देने में देरी का खामियाजा एलडीए भुगतेगा। यूपी रेरा कोर्ट के आदेश के बाद चार आवंटियों को एलडीए जमा राशि पर 33 लाख रुपये ब्याज का भुगतान करेगा। फ्लैट पर कब्जा मिलने में हुई देरी पर चार आवंटियों ने रेरा में शिकायत की थी। रेरा न्यायालय ने जमा धनराशि पर ब्याज भुगतान का निर्देश दिया था। इसमें समीर कुमार एवं चन्द्रानी राय ने 20 अगस्त 2014 को सरगम अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदा था। रेरा न्यायालय के आदेशानुसार देय ब्याज 12,23,161 रुपये बन रहा था। इनके निस्तारण के लिए एलडीए वीसी की ओर से गठित समिति ने आवंटियों से बात कर 7,95,034 रुपये भुगतान किए। विनय कुमार वर्मा ने सरगम अपार्टमेंट में 15 जून 2013 को फ्लैट खरीदा था। आपसी सहमति के आधार पर उन्हें 8,94,094 रुपये का भुगतान किया जा रहा है। शैलेन्द्र कुमार ने 30 अगस्त 2015 को ...