नोएडा, जुलाई 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर ईटा-2 में आवासीय प्रोजेक्ट बना रहे बिल्डर पर पूरे रुपये लेकर फ्लैट पर कब्जा नहीं देने का आरोप लगा है। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर बिल्डर और बैंक प्रबंधन समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आगरा निवासी वीरेंद्र कुमार भारती ने न्यायालय को बताया कि उन्होंने वर्ष 2016 में बिल्डर के प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक किया था। बिल्डर ने बुकिंग के समय वर्ष 2020 तक कब्जा देने का आश्वासन दिया था। इस बीच उनसे फ्लैट की पूरी रकम जमा करा ली गई। आरोप है कि नौ साल बाद भी फ्लैट पर कब्जा नहीं दिया गया। बिल्डर 10 लाख रुपये अतिरिक्त मांग कर रहा था। पीड़ित ने फ्लैट पर बैंक से लोन करवाया था। बिल्डर की मिलीभगत से बैंक प्रबंधन ने उनका लोन का खाता बंद कर दिया। दोनों आपस में मिलकर फ्लैट को किसी दूसरे को बेचने की फिर...