गुड़गांव, जनवरी 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-37सी में आशियारा सोसाइटी का निर्माण कार्य अधर में छोड़ने के विरोध में बुधवार को फ्लैट खरीदारों ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की एसटीपी और डीटीपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि न तो हरेरा में सुनवाई हो रही है और न ही एसटीपी और डीटीपी कार्यालय में। बिल्डर पर अधिकारियों के संरक्षण में मनमानी करने के आरोप लगाए। साल 2018 में हरियाणा सरकार की किफायती आवास योजना के तहत रेणुका ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड को आशियारा सोसाइटी के निर्माण के लिए लाइसेंस जारी हुआ था। साल 2022 तक इस बिल्डर ने परियोजना को पूरा करना था, लेकिन अब तक 85 प्रतिशत निर्माण होने का आरोप फ्लैट खरीदारों ने लगाया है। आरोप लगाया है कि पिछले दो साल से निर्माण बंद है। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग...